बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (bollywood actor sanjay dutt) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध के बावजूद यूएई का गोल्डन वीजा (golden visa of UAE) दिया गया है। इस खबर को खुद संजय दत्त (sanjay dutt) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इस फोटो में दुबई के रेजिडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अहमद अल मर्री संजय दत्त को गोल्डन वीजा सौंपते नजर आ रहे हैं। इस सम्मान के लिए संजय दत्त ने यूएई सरकार को धन्यवाद दिया।
संजय दत्त ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैं जीडीआरएफए दुबई के निदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अहमद अल मैरी की मौजूदगी में यूएई के गोल्डन वीजा को स्वीकार करते हुए खुश हूं। इस सम्मान के लिए यूएई सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद और दुबई के सीओओ हमद ओबैदुल्ला को भी धन्यवाद।
बता दें कि, यूएई सरकार द्वारा 2020 में वीजा पेश किया गया था। यूएई का गोल्डन वीजा 10 साल का दीर्घकालिक वीजा है। अभिनेता संजय दत्त संयुक्त अरब अमीरात से गोल्डन वीजा पाने वाले भारत के पहले मुख्यधारा के अभिनेताओं में से एक हैं।