राज कपूर पर बनेंगी बायोपिक?

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म ‘संजू’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के दैरान उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि उनके दादा स्व. राजकपूर पर फिल्म बननी चाहिए।

रणबीर ने अपने पिता की बायोपिक के सवाल में कहा, मैं चाहूंगा कि राजकपूर साहब यानि कि मेरे दादाजी पर बायोपिक बननी चाहिए। वे एक ऐसी पर्सनैलिटी हैं और उनकी जर्नी ऐसी रही है कि हां उन पर बायोपिक तो बननी ही चाहिए। रणबीर आगे कहते हैं, उनकी जिंदगी में ऐसी बहुत सारी बातें हैं और घटनाएं हैं, जो शायद मेरे परिवार को पसंद न आए कि उन बातों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाए।

रणबीर ने कहा कि हां अगर बायोपिक बनती है तो ‘संजू’ की तरह बायोपिक बननी चाहिए। हरेक पहलू को ईमानदारी से दिखाना चाहिए। इंसान की बायोपिक हैं तो इंसानों की तरह हो, हर इंसान से गल्ती होती है, तो उसकी गल्तियां क्यों छिपाना।

राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘संजू’ में रणबीर के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, मनीषा कोयराला और विकी कौशल नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़