शाहरुख खान ने रिलीज किया 'कामयाब' फिल्म का ट्रेलर

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्मों में एक्टिंग से भले ही दूरी बनाए हुए हैं, पर फिल्मों को प्रोड्यूस करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर 'बदला' के बाद शाहरुख खान 'कामयाब' (Kaamyaab) को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं। किंग खान ने आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) लीड रोल में हैं।

'कामयाब' ट्रेलर में संयज मिश्रा डॉन से लेकर डॉक्टर और पुलिस जैसे तमाम रूपों में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन में 499 फिल्में कर ली हैं, पर वे एक फिल्म के लिए तरस रहे हैं। बड़ी मुश्किल से उनकी जिंदगी में वह एक फिल्म आती है जो उनकी 500 फिल्मों का सपना पूरी कर सकती है। पर इसको पूरा होने में कई मुश्किलें आ जाती हैं। फिल्म में संजय के साथ 'हिंदी मीडियम' (Hindi Medium) एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobariyal) भी नजर आने वाले हैं। 

पूछे जाने पर कि 'कामयाब' फिल्म का आप किस तरह से हिस्सा बनें? इसके जवाब में संजय मिश्रा ने कहा, मैंने दृश्यम फिल्म्स (Drishyam Films) के मनीष मुंद्रा के साथ 'आंखों देखी' (Ankhon Dekhi) , 'मसान', 'न्यूटन' (Newton) और 'कड़वी हवा' जैसी फिल्में पहले ही की हैं। उन्होंने मुझे एक दिन कॉल किया कि मैंने एक कहानी सुनी है, मैं चाहता हूं कि आप इसे करो। फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक मेहता ने मुझे स्क्रिप्ट (Script) सुनाई, तो मुझे कहानी सुनकर लगा कि अरे यह तो मैं ही हूं। मेरे करियर वाली लाइफ भी इसी तरह रही है।  

'कामयाब' फिल्म से हार्दिक मेहता (Hardik Mehta) डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म को दृष्यम फिल्म और शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment ) इसे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़