शिवलिंग को तख्त से ढकने पर सलमान पर भड़की बीजेपी, ‘दबंग’ को देनी पड़ी सफाई

बीते 4 दिनों सें सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में मशगूल हैं। यह शूटिंग मध्य प्रदेश के खरगोन के धार्मिक स्थल महेश्वर में चल रही है। हाल ही में फिल्म के सेट से बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं। जिसके बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई कि बीजेपी भड़क उठी। दरअसल एक तस्वीर में देखा गया कि फिल्म की शूटिंग के लिए शिवलिंग को तख्त से ढका गया है। मामला बढ़ता देख शिवलिंग के ऊपर से तख्त को हटा लिया गया और खुद सलमान खान को इसपर सफाई देनी पड़ी।

सलमान खान ने कहा कि शिवलिंग की सुरक्षा के लिए बॉक्स लगाया गया था। मैं स्वयं बड़ा शिवभक्त हूं, आप शूटिंग नहीं करने देना चाहते तो तुरंत पैकअप कर चला जाऊंगा।

सलमान खान का इंदौर से नाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इंदौर के आसपास के क्षेत्र में शूटिंग करने के आग्रह का हवाला देते हुए कहा, कमलनाथ के आग्रह पर ही महेश्वर का चयन किया है। मेरे दादा यहां पुलिस अधिकारी रहे हैं, अपना घर समझकर आया हूं। मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करता मगर महेश्वर का नाम हो इसलिए लगातार फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहा हूं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़