विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म 'छुरियां' में लीड रोल में नजर आएंगे 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' !

  • मुंबई लाइव टीम & नितेश दूबे
  • बॉलीवुड

कॉमेडी नाईट विथ कपिल शर्मा में 'गुत्थी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' जैसे किरदारों से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़नेवाले एक्टर सुनील ग्रोवर फिर से एक बार बड़े पर्दे पर नजर आ सकते है। कपिल शर्मा के साथ हुए विवादों के बाद वह काफी सुर्खियों में आये थे। लेकिन अब वो पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ चुके हैं और जल्द ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म 'छुरियां' में लीड रोल में नजर आ सकते है।

...तो इस दिन हो सकती है सोनम की शादी।

मुंबई मिरर में छपी एक खबर के अनुसार ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा होगी, जिसमें सुनील के अलावा 'दंगल' की अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और 'मेरी आशिकी तुमसे' की राधिका मदान एक-दूसरे से झगड़ने वाली बहनों के किरदार में नजर आएंगी। इस महीने के आखिर तक 'रौनसी' गांव में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

कठुआ और उन्नाव में हुई दुष्कर्म की घटनाओं पर बॉलीवुड सितारों ने भी बयां किया दर्द।

सुनील ने अजय देवगन-काजोल स्टारर 'प्यार तो होना ही था' से बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की थी। हाल ही में सुनील ने क्रिकेट-कॉमेडी शो 'जिओ धन धना धन लाइव' के साथ एक साल बाद छोटे परदे पर वापसी की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़