संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ का आज नाम और टीजर सामने आ गया है। इस फिल्म में संजू बाबा को स्क्रीन पर रणबीर कपूर जीते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया है और बचपन से लेकर अभी तक के संजय दत्त को सबके सामने परोस दिया है।
किसी के जीवन पर बायोपिक तभी बनती है, जब उस इंसान की कोई हटकर कहानी हो जो दर्शकों के बीच एक मेसेज छोड़े, या फिर जिंदगी मसाले से भरी हो। मेसेज का तो पता नहीं पर संजय दत्त की जिंदगी में जितना मसाला और सांप सीढ़ी की तरह उतार चढ़ाव हैं, वह शायद किसी और के जीवन में ना हो।
‘संजू’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा, संजय दत्त की कहानी बेहद ही उतार चढ़ाव भरी है, जब हमने संजू से बात की तो उन्होंने बिना किसी झिझक के अपनी सारी कहानी सुना डाली। हमने उनसे पूछा कि हम यह सब पर्दे पर दिखाने वाले हैं, तो संजू ने बोला बिंदास दिखाओ।
इसी दौरान प्रोड्यूसर विनोद चोपड़ा ने कहा कि ऐसा कौन सा एक्टर होगा जो अपनी पूरी जिंदगी को स्क्रीन के सामने परोस दे। संजय दत्त ने खुद बताया कि उनकी 308 गर्लफ्रैंड रही हैं।
राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के अलावा, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।