यहां मिल रहे है 500 के छुट्टे

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

नळबाजार - मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट पर पाबंदी लगाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है की कई वो कई जगहों पर उन्हे छुट्टे के लिए झिकझिक करनी पड़ रही है। नलबाजार इलाके में भाजी विक्रेता खरीदी करने आए लोगों को सामान खरीदने के बाद 500 के छुट्टे भी दे रहे है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़