पोस्ट में नोट खत्म होने पर हंगामा

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

वाडाला पश्चिम - जैन देरासरलेन मार्ग पर स्थित पोस्ट कार्यालय में रविवार को दोपहर 1 बजे ही नए नोट खत्म हो गए। जिसके बाद पोस्टकर्मियों ने लोगों को वहां से जाने को कहा लेकिन लोग वहां नोट बदलने के लिए खड़े रहे। लोगों को कहना था कि रविवार को समय निकालकर वे यहां आए हैं इसलिए उनके लिए नए नोट की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं पोस्ट कर्मचारियों का तर्क था कि उन्हें बांटने के लिए केवल 5 लाख रुपए मिले थे जो खत्म हो गए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़