वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

मोहम्मद अली रोड – मुंबई बी विभाग के अनेक पेट्रोल पंपों पर कार्ड न स्वीकार करने के निर्णय का फटका वाहन चालकों को लग रहा है। पेट्रोल पंप पर कार्ड ना स्वीकार्य किए जाने से लोगों को एटीएम के बाहर लाइन में खड़ा होना पड़ा। पर एटीएम से 2000 रुपए का नोट निकलने से लोगों की परेशानी कम नहीं हुई उन्हें खुल्ला करवाने के लिए भटकना पड़ा।

वाहन चालक अतिश वामन का कहना है कि पेट्रोल पंप द्वारा कार्ड नहीं स्वीकारने की वजह से हमें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जगह-जगह पैसे और खुल्ला पैसों के लिए भटकना पड़ा।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़