बिग बजार दे रहा है 2000

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

मुंबई - बैंक और एटीएम के बाहर से लोगों की लाइनों को कम करने व लोगों की परेशानियों को कम करने के मकसद से सरकार ने ऐलान किया है कि कोई भी डेबिट कार्ड धारक बिग बाजार से गुरुवार को अपना कार्ड स्वाइप करा कर 2000 रुपए तक निकाल सकता है। आपको लग रहा है कि इसके लिए आपको कुछ खरीददारी करनी पड़ेगी तभी इस स्कीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आप ऐसा कुछ मत सोचिए, आपको बिग बाजार जाना है और अपना डेबिट कार्ड स्वाइप कराना है और आपको दो हजार रुपए बिना लाइन में लगे मिल जाएंगे। तो जाइए अपने नजदीकी बिग बाजार स्टोर और इस स्कीम का लाभ उठाइए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़