जल्द जारी होगा 200 का नोट

आरबीआई जल्द ही 200 रुपए का नोट जारी करेगी। सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसी इसीलिए क्योंकि इससे नोटों के अवैध व्यापार पर भी लगाम लगेगी। बता दें कि आरबीआई अपने इतिहास में पहली बार 200 रुपए का नोट जारी करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही 50 रूपये के नए नोट भी जारी किये जाएंगे। 

ATM में नहीं मिलेंगे 200 के नोट

रिजर्व बैंक को 200 रुपए के नोटों को लेकर एक खास प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि 200 रुपये के नोट को एटीएम के जरिए बाजार में न लाया जाए। सिफारिशें हैं कि इस नोट को सिर्फ बैंक के जरिए ही देने की सुविधा रखी जाए। इस सुझाव को देने की एक वजह ये है कि देश के सभी ATM को 200 रुपये के हिसाब से बनाने की परेशानी से भी मुक्ति मिल जाएगी।

मुंबई लाइव को सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी मिली कि जिस तरह से 2000 और 500 के नए नोटों के लिए देश भर के एटीएम मशीनों के सॉफ्टवेअर को अपडेट किया गया था और इसके लिये करोडो खर्च किये गये थे साथ ही इसमें हुई देरी से आम लोगों को भी परेशानी हुई थी।यह देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि शुरूआती कुछ महीनों तक 200 के नोटों को एटीएम में नहीं बल्कि बैंक से लेना होगा।

नीले रंग का होगा नोट

सोशल मीडिया में 200 रुपए का नोट वायरल हो रहे है जिसमें 200 का नोट कई कलर में दिख रहा है, लेकिन सूत्रों की माने तो 200 के नोट का कलर नीला होगा। जबकि 50 के नोट का कलर फ्लोरिसेंट नीले रंग में होगा। नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के होंगे।

क्यों जारी हो रहा है 200 का नोट?

आरबीआई यह नोट इसीलिए जारी कर रही है क्योंकि इससे नोटों के अवैध व्यापार पर रोक लगेगी साथ ही मार्केट में हो रही छुट्टे पैसो की किल्लत से छुटकारा भी मिलेगा।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़