विठ्ठल मंदिर को कोर्ट ने दिया अभयदान

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई - गिरगांव के वैद्यवाडी में प्राचीन विट्ठल मंदिर पर नजर गड़ाए बैठे कोठारी बिल्डर को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। 168 वर्ष पुराने इस प्राचीन मंदिर को गिराकर कोठारी बिल्डर यहां आलिशान टॉवर के लिए पार्किंग बनाना चाहता है। जिसे कोर्ट ने नकार दिया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर मनसे भी मंदिर को बचाने में जुटी थी। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने 2 साल पहले खुद इस जगह पर जाकर इस विषय को चर्चा में लाया था। न्यायालय के फैसले पर मनसे विभाग प्रमुख धनराज नाईक ने कहा कि इस निर्णय से भक्तों को न्याय मिला है। इससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़