IAS ने दान किया बेटी की शादी के लिए रखे पैसे

मुंबई- हम आप मे से कई लोग सोचते होंगे की प्रशासनिक पदों पर बैठे अधिकारी अपनी कमाई आम लोगों के कल्याण के लिए खर्च नहीं करते। लेकिन एक आईएएस अधिकारी ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। पीएमआरडीए आयुक्त महेश झगडे ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा की गई पूंजी को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे दिया है। महेश झगडे ने राज्य में किसानों के बर्बर स्थिती को देखते हुए अपनी जमां पूंजी दान में देने का फैसला किया है।

पीएमआरडीए आयुक्त महेश झगडे ने 20 दिसंबर को अपनी बेटी की शादी बड़े ही सादे तरिके से की। किसी भी तरह का तामझाम ना करते हुए , सिर्फ परिवारवालों की उपस्थिति में ही उन्होने अपने बेटी की शादी की। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर महेश झगडे के साथ एक फोटो भी शेयर की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़