गुरुवार की रात 7 से 10 के बीच नहीं आएगा आपका केबल!

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नए नियमों के अनुसार 29 दिसंबर के बाद , देश भर के डीटीएच उपभोक्ताओं अपने अपने चैनल चुनने की स्वतंत्रता होगी। ट्राइ के इस फैसले के खिलाफ देशभर के केबल ऑपरेटरो ने 27 दिसंबर को तीन घंटे के लिए केबल को बंद करने का फैसला किया है। केबल ऑपरेटरो के इस फैसले के कारण गुरुवार रात को तीन घंटे लोग केबल नहीं देख पाएंगे।

रात 7 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा केबल

गुरुवार रात को 7 बजे से लेकर 10 बजे तक केबल सेवा बंद रहेगी। ट्राई के नियमों के अनुसार, प्रसारण कंपनियों को अपने मासिक किराए का 80 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। इसके साथ ही केबल कंपनियों और ऑपरेटरो को बाकी 20 प्रतिशत का 10 प्रतिशत मिलेगा। केबल कारोबारियों ने इसका विरोध किया है।

क्या हैं नए ट्रैरिफ नियम

नये नियम के मुताबिक टीवी दर्शकों को 100 फ्री टू एयर चैनल मिलेंगे। इनमें 26 चैनल दूरदर्शन के होंगे। इसके लिए उन्हें टैक्स हटाकर 130 का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अपने मनपसंद चैनल के देखने के लिए आपको तय रकम का रिचार्ज करना होगा। सभी प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स ने अपने पैकेज एनाउंस किए है।

अन्य न्यूज़