वरली- वरली की बी. डी. डी. चॉल क्र. 89 के रहिवासियों को 10 दिन बाद पीने का पानी नसीब हुआ है। रहिवासियों की लगातार शिकायत के बाद जी दक्षिण में नई जलवाहिनी आई है। लंबे वक्त के बाद रहिवासियों ने राहत की सांस ली है।