गोकुलधाम इलाके में बेस्ट बस में लगी आग

गोरेगांव के दिंडोशी इलाके में शुक्रवार को एक बेस्ट बस में आग लग गई।   जिस समय बस में आग लगी उस समय बस में कोई भी यात्री नहीं था जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया।  जिस समय बस में आग लगी उस समय बस में सिर्फ कंडक्टर और ड्राइवर ही थे।  जैसे ही बस में आग लगी दोनों ने ही बस से छलांग मार ली , जिससे  किसी भी तरह की कोई भी जानहानी नहीं हुई।

बस में लगी आग

शुक्रवार की सुबह 7.20 बजे  के आपपास गोरगांव पूर्व के दिंडोशी इलाके में बेस्ट की बस को आग लगी।  आग लगने के कारण मार्ग पर काफी लंबा जाम लगा रहा।  यातायात भी कुछ देर के लिए ठप्प हो गया था। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और भी ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलाया।  

सीएनजी की वजह से लगी आग

हालांकी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की आग किस कारण से लगी, लेकिन प्राथमिक नजर में ऐसा बताया जा रहा है की सीएनजी ब्लास्ट की वजह से बस में आग लग गई। 

यह भी पढ़े- इस साल के बारिश में 28 दिन हाई टाइड, 12 नीप टाइड

अगली खबर
अन्य न्यूज़