अंधेरे का खात्मा

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गोरेगांव - गोरेगांव पश्चिम भगतसिंह नगर एक व दो में बीते दो सालों से स्ट्रीट लाईट नहीं थी जिसकी वजह से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार को नगरसेविका प्रमिला शिदें के योगदान से बिजली के खंबों का शुभारंभ हुआ। इस परिसर में 15 बिजली के खंबे लगाए जा रहे हैं। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़