शिवसेना ने बाटा कचरा का डिब्बा

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

कांदरपाड़ा - वीर हनुमान नगर में शिवसेना की ओऱ से लोगो को कचरे का डिब्बा वितरित किया गया। यह कचरे का डिब्बा वहां के रहिवासियों को दिया गया। शिवसेना नगरसेवक अभिषेक घोसालकर ने कहा कि स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है। आप सब कचरा डिब्बे में ही कचरा डालकर अपना घर और आस पास के परिसर को स्वच्छ रखे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़