प्रतीक्षानगर - सायन प्रतीक्षानगर की अनेक सड़कों की मरम्मत का काम बीएमसी ने शुरु कर दिया है। प्रतीक्षानगर में माला गार्डन, सुंदरविहार, प्रतीक्षानगर डेपो जैसे अनेक क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत का काम तेज गति से हो रहा है।