काम की फाइलों का होगा काम

मुंबई - बीएमसी के काम करने के ढुलमुल रवैया के चलते काम की हजारों फाइलें धूल खा रही हैं। इस पर ध्यान देते हुए बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने काम को अधिक गतिमान करने के लिए मंजूर हुई फाइलों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। फाइलों को संबंधित खाता प्रमुखों के पास व विभाग के सहायक आयुक्त के पास भेजने का आदेश दिया है। इस आदेश से फाइलों का इधर उधर घूमना बंद हो जाएगा और ढंग से काम होगा। इस तरह का दावा बीएमसी प्रशासन ने किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़