पवई झील में जाल फेंक कर मछली पकड़ने को बंद करने की स्थाई समिति ने की मांग

पवई झील में मच्छी पकड़ने पर जहां एक ओब पाबंदी है तो वही दूसरी ओर इस जील में जाली डालकर मच्छी पकड़ने पर कोई भी पाबंदी नही है। जिसे देखते हुए बीएमसी की स्थायी समिति के सदस्यों ने इस झील में जाली डालकर मछ्ली पकड़ने पर पाबंदी लगाने की मांग की है।

अब रोबॉट बुझाएंगे आग, फायर ब्रिगेड ने रोबॉट खरीदने के लिए निविदा जारी की

मगरमच्छ का उद्यान घोषित करने की मांग

स्थायी समिति के सदस्यों की मांग है की पवई झील को मगरमच्छ का उद्यान घोषित किया जाए। वरिधी पक्ष नेता प्रविण छेडा ने मांग की है की पवई झील में जाली डालकर मच्छी पकड़ने पर पाबंदी लगाई जाये। इसके साथ ही मगरमच्छो के लिए एक स्वतंत्र उद्यान खोलने पर भी चर्चा की गई। तो वही पूर्व स्थायी समिती अध्यक्ष रमेश कोरगांवकर ने इस बात की जानकारी मांग की इस झील में कितने हाऊसबोट है कितनों को इसकी इजाजत मिली है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़