पहाड़ी पर चला बीएमसी का हथौड़ा

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

बरकतली – वडाला स्थित बरकतली पहाड़ी पर बने झोपड़ों पर बीएमसी ने तोड़क कार्रवाई शुरु कर दी है। बीएमसी ने दावा किया है कि गुरुवार तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। इस तोड़क कार्रवाई में स्कायवॉक से सटे झोपड़ों को ही तोड़ा जाएगा।

झोपड़वासी असम शाह का कहना है कि वे यहां पिछले 62 सालों से निवास कर रहे हैं। उनका यहां पर कपड़ा का कारखाना है। बीएमसी के नोटिस के अनुसार थोड़ा ही भाग झोपड़ो का तोड़ा जाएगा पर बीएमसी वाले अब पूरी दुकानें और घर तोड़ रहे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़