देवनार में अवैध झोपड़ों पर कार्रवाई

देवनार - सायन-ट्रॉम्बे मार्ग पर देवनार डिपो के सामने तीन झोपड़ों पर गुरूवार को बीएमसी एम पूर्व विभाग द्वारा तोड़क कार्रवाई की गई। इन झोपड़ों के रास्ते पर होने की वजह से अक्सर ट्रैफिक की समस्या होती थी। जिसके चलते इन झोपड़ों पर कार्रवाई की गई। इसके लिए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था। इस कार्रवाई के दौरान सायन ट्रॉम्बे मार्ग पर भारी ट्रैफिक हो गया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़