अवैध झोपड़ों पर बीएमसी की कार्रवाई

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

जोगेश्वरी पूर्व- जोगेश्वरी से अंधेरी पूर्व-पश्चिम के फ्लाईओवर के पास कई महीनों से झोपड़ा बांधकर रहने वाले लोगों पर बीएमसी द्वारा कार्रवाई की गई है। यहां पर 30 से 40 झोपड़े सोमवार को हटाए गए। इन झोपड़ों की वजह से अक्सर ट्रैफिक की समस्या पैदा हो जाती थी। इसमें रहने वाले सड़कों पर भीख मांगते हैं। पालिका के पूर्व विभाग सड़क अभियंता सोनावणे ने बताया कि इस जगह पर उद्यान तैयार किया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़