कोरोना की संभावित चौथी लहर को देखते हुए बीएमसी ने जारी की गाइडलाइंस

कोरोना की संभावित चौथी (CORONAVIRUS FOURTH WAVE) लहर को देखते हुए बीएमसी ने सावधानियां बरतनी शुरु कर दी है।  कोविड -19 मामलों में पिछले सप्ताह से लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।  रविवार को भी मुंबई में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 900 के पार चली गई।  चौथी लहर की संभावना को देखत हुए  बीएमसी (BMC)  ने सभी प्रयोगशालाओं और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए बीएमसी ने 4 जून को नए आदेश जारी किए हैं।  बीएमसी ने सभी नागरिकों से मास्क पहनने की भी अपील की है।   इसके अलावा, मानसून (MUMBAI RAIN)  की शुरुआत के साथ BMC ने पानी से होनेवाली बिमारियों को लेकर भी चेतावनी जाहीर की है।  

नए दिशानिर्देश- 

  • नागरिकों से मास्क पहनने और कोरोना नियमों का पालन करने का अपील की गई है
  • टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जाएगा 
  • सभी जंबो कोविड केंद्र, परीक्षण प्रयोगशाला और निजी अस्पताल को तैयार रहने के निर्देश दिये गए है
  • झोपड़पट्टियो में सेनेटाइजेशन का काम
  • सार्वजनिक शौचालयों को दिन में 5 बार में सेनेटाइजेश किया जाएगा  ताकि मानसून से संबंधित बीमारियों और कोविड -19 दोनों के प्रसार को रोका जा सके
  • टिकाकरण अभियान में तेजी लाई जाएगी 
अगली खबर
अन्य न्यूज़