फैशन स्ट्रीट पर 49 दुकानदारो पर मंगलवार को कार्रवाई

फैशन स्ट्रीट पर 49 दुकानदारों की लाईसेंस बीएमसी के ए विभाग ने रद्द कर दिये है। सोमवार को इन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जगह खाली करने का आदेश दिया है। अगर 24 घंटो के अंदर दुकानदारो ने इस जगह को खाली नही किया तो बीएमसी इन दुकानदारो पर मगलवार को कार्रवाई करेगी।

ए विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर का कहना है की दुकानदारो के स्टॉल्स और बाकडे जप्त कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल पिछलें कई दिनों से फैशन स्ट्रीट के कई दुकानदार फुटपाथ पर लकड़िया लटकाकर अवैध तरिके से फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रहे थे। फैशन स्ट्रीट में 394 दुकानदार है। इन दुकानदारो को 1 बाई 1 मीटर के अंदर ही अपनी दुकान चलाने की इजाजत है। निरिक्षण के दौरान कई दुकानदारों को इन नियमो का पालन नहीं करते पाया गया। जिसके बाद इन 49 दुकानदारों को नोटीस दिया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़