वर्सोवा में बीएमसी की तोड़क कार्रवाई

  • सचिन धानजी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई - वर्सोवा इलाके में सीआरजेड की जमीन पर बड़े पैमाने पर किए गए अतिक्रमण पर गुरुवार को बीएमसी ने तोड़क कार्रवाई की। बीएमसी की ओर से लगभग 138 अनाधिकृत दुकानों पर ये तोड़क कार्रवाई की गई।

वर्सोवा इलाके के सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के पास सिद्धार्थ नगर इलाके में जिलाधिकारी कार्यालय के अंतर्गत आनेवाली जमीन पर अतिक्रण को बीएमसी जिलाधिकारी के आवेदन पर किया।

‘के/पश्चिम’ विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड ने बताया कि इस तोड़क कार्रवाई में 138 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। उपायुक्त किरण आचरेकर के नेतृत्व में मुंबई पुलिस के 30 जवान , बीएमसी के 22 कर्मचारी, कामगार विभाग और जिला अधिकारी के 7 कर्मचारी के साथ साथ ३ जेसीबी, २ लॉरी और २ डंपर भी मौके पर थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़