सलमान देंगे स्वच्छता का संदेश

मुंबई - बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान ने कुछ दिन पहले बीएमसी से शिकायत की थी बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड पर उनके घर के बाहर कई लोग खुले में शौच कर रहे हैं। इस शिकायत के बाद बीएमसी ने सलमान खान को ही, खुले में शौच रोकने के लिए चलाए जा रहे अपने कैंपेन का चेहरा बना दिया है। सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने बताया कि सलमान खान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन बीएमसी को 6 मोबाइल टॉइलट भी देगा जो बैंडस्टैंड में रखा जाएगा। बीएमसी ने 15 दिसंबर तक मुंबई को शौच मुक्त बनाने का अभियान चलाया है। पालिका ने खुले में शौच के 117 जगहों को दो साल पहले चिन्हित किया था। जिसके बाद से इन जगहों को शौच मुक्त करने के लिए क्लीनअप मार्शल की मदद से कार्य शुरू किया। इसमें से 40 जगहों को शौच मुक्त बना दिया गया है। जिसके बाद बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने 15 दिसंबर तक मुंबई को शौच मुक्त बनाने का निर्देश दिया है। इसके अंतर्गत महिलाओं के लिए एक और पुरुषों के लिए दो मोबाइल टॉयलेट ऐसे स्थानों पर भेजे जाएंगे। 15 दिसंबर के बाद खुले में शौच करने पर कार्रवाई की जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़