गंदगी से पैदा हो रही बीमारी

  • अमोल करडे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

बोरीवली पूर्व - नैन्सी कॉलोनी के पास स्थित जैन मंदिर रोड पर कचरा कुंडी नहीं होने से रास्ते पर चारों तरफ कचरा फैला रहता है। जिससे इलाके में रहने वाले लोगों को बीमारी की समस्या पैदा हो रही है। स्थानीय रेशमा नाईक का कहना है कि बीएमसी के अधिकारियों को जल्द इस तरफ ध्यान देने चाहिए और यहां पर कचरा कुंडी की व्यवस्था करनी चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़