जब अंधेरे में डूब गया CSMT

 

रविवार को करीब आधा घंटे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST)अंधेरे में डूबा रहा। इस स्टेशन की आधे घंटे तक सभी लाइटें, पंखें और अन्य इलेक्ट्रिक वस्तुएं बंद पड़ी रहीं। दरअसल स्टेशन को बिजली की आपूर्ति करने वाले सबस्टेशन में कोई तकनीकी खराबी आ गयी थी जिससे लोगों को इस अप्रतिक्षित स्थिति का सामना करना पड़ा।

हालांकि बिजली जाने के बाद कुछ मिनट बाद ही आपातकालीन स्थितियों के तहत बिजली उपलब्ध कराई गयी लेकिन यह बिजली भी मात्र स्टेशन के कुछ हिस्सों में उपलब्ध थी बाकी के हिस्से में अंधेरा था।

अचानक अंधेरा होने से यात्रियों सहित वहां काम करने वालों को दिक्कत होने लगी। बिजली से चलने वाले कई वस्तुएं जैसे टिकट वाला कम्प्यूटर, इंडिकेटर, पंखे, लाईट, ATVM मशीन मेल-एक्सप्रेस के इंडिकेटर, कंट्रोल रूम सभी स्थानों पर काम रोकना पड़ा जिससे यात्रियों को भी कुछ समय तक मुश्किलों से दो चार होना पड़ा।

हालांकि जहां जरुरी था वहां कुछ मिनट बाद ही बिजली उपलब्ध कराई गयी इसके बाद भी कई जगह बिजली नहीं थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़