फिर से चालू बंद सीमेंट्र फैक्ट्री

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मार्वे रोड – मालवणी मार्वे रोड पर बंद किए गए सिमेंट प्लांट को फिर से शुरु कर दिया गया है। 6 महिने पहले ही इस सीमेंट प्लांट को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने नोटिस दिया था। इस सीमेंट से होनेवाले प्रदुषण के कारण स्थानिय लोगो को सांस लेने में काफी तकलीफ होती थी। सेव आवर लैंड के अध्यक्ष गर्ग परेरा का कहना है की इस बाबत जब उन्होने सीमेंट कंपनी से काम वापस चालु करने के आदेश की कॉपी दिखाने की मांग की तो उन्होने इस बारे में कोई भी जवाब नहीं दिया। जिसके बाद मार्वे रोड रेसिडेंट एसोसिएशन और सेव आवर लैंड ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल को इस बात की शिकायत की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़