निर्माणकार्यों की जगह फिर से बनेगा मच्छरों का अड्डा

मुंबई - इमारत निर्माण कार्य की जगह एक बार फिर से झोपडपट्टी परिसर में मच्छरों का अड्डा बनने जा रहे हैं। दरअसल बीएमसी ने एक निर्णय लिया है जिसके तहत वो अब स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से झोपड़पट्टियों और बांधकाम वाली जगहों पर इन एनजीओ के साथ मिलकर वहां की साफ-सफाई का जिम्मा इन्हें दिया जाएगा। बीएमसी के सभी 24 विभागों में इस तरह के एनजीओ के साथ बीएमसी इस तरह के कार्य करेगी। लेकिन अब नगरसेवकों ने इस पर सवाल खड़े किये है।

दरअसल निर्माणाधीन जगहों पर बीएमसी हर साल मच्छरों को भगाने के लिए दवा का छिड़काव करती है। जिसे इस बार निजी संस्थाओं को दिया जाना था। आनेवाले 6 महीनों में इन सभी संस्थाओं की नियुक्ति की जानी थी। 123 संस्थाओं में से 103 संस्थाओं को चुना गया है। जिसके लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

लेकिन नगरसेवकों ने अब इसपर भी सवाल खड़े किए हैं। नगरसेवकों की मांग है कि बीएमसी इस बात की जानकारी दे की वह पर स्कवायर फिट की जगह पर कितने पैसे एनजीओ के लिए निर्धारित किये हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़