Lockdown 4.0: मिरा-भायंदर में इस समय खुली रहेंगी दुकाने

पूरे देश व राज्य में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) लागू है। लॉकडाउन का यह चौथा चरण 2 हफ्ते यानी 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। एक तरफ जहां मुंबई में कोरोना वायरस (coronavirus) मरीजों की संख्या 20 हजार के आसपास हो गई है, वहीं मीरा-भायंदर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में   बढ़ोतरी देखी जा रही है।

रविवार को मीरा भायंदर में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 330 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए 21 मई तक के लिए मीरा-भायंदर म्युनिसिपल कॉरोपोरेशन ने दुकान खोलने के लिए एक अलग समय सारणी घोषित की है।

आस्थापनावेळ
मसाला, मटन/चिकन विक्री करने स्थाई दुकान

१७/५/२०२० रात १२.०० बजे से २१/५/२०२०की रात १२.०० बजे तक पूरी तरह से बंद

सब्जी व फलों के स्थायी दुकान व मनपा द्वारा शुरू की गई सब्जी व फलों की दुकान/ मार्केट -

१७/५/२०२० रात १२.०० बजे से २१/५/२०२० रात तक १२.०० बजे तक पूरी तरह

बंद

राशन की दुकान (डी मार्ट, स्टार बाझार, बिग बाझार इ. शाॅपिंग माॅल) बेकरी इ. अत्यावश्यक वस्तू की विक्री करने वाली दुकाने

सुबह 11 से शाम 5 बजे तक शुरू

राशन, सब्जी, फल, बेकरी, दूध, , चिकन, मटव व अन्य जीवनावश्यक की होम डिलीवरी घरपोच सेवा (home delivery)

सुबह 9 से 11 बजे तक शुरू

दूध व देरी

सुबह 7  से 11 बजे तक शुरू

मेडिकल स्टोर्ससुबह 9 से शाम बजे तक शुरू

आटा चक्की

पहले के हिसाब से शुरू
मछुआरों का व्यवसाय

सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे तक

अगली खबर
अन्य न्यूज़