मुंबई मे एक दिन में कोविड के मरीजों की संख्या 700 के पार

मुंबई सहीत महाराष्ट्र (Mumbai coronavirus patients)  में कोरोना एक बार फिर से पैर फैला रहा है।  बुधवार  मुंबई में एक दिन में कोरोना के मरीजों की संख्या ने 700 का आकड़ा पार कर लिया।  बुधवार के दिन मुंबई में कोरोना के 739 नये मामले सामने आए। इसके पहले मंगलरवार को मुंबई में कोरोना के एक दिन में  500 से भी ज्यादा मामले सामने आए थे।  इसके साथ ही मुंबई में कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.4% पर पहुंच गया है,  जो कि मंगलवार को यह दर 6 फीसदी थी

बीएमसी ने किया सावधान 

मुंबई और महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए बीएमसी ने सावधानियां बरती शुरु कर दी है। बीएमसी ने बंद किए जंबो कोविड सेंटर को फिलहाल फिर से शुरु करने का फैसला किया है। इसके साथ ही बीएमसी ने लोगों से सावधानियां बरतने के लिए भी कहा है।  मुंबई सहीत महाराष्ट्र में फिलहाल मास्क की सख्ती नहीं की गई है, लेकिन राज्य के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने लोगों ने मास्क का  उपयोग करने की अपील की है।  

बीएमसी बढ़ाएगी टेस्टींग 

कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच बीएमसी ने शहर में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने का फैसला लिया है।  बीएमसी अस्पतालों के साथ साथ कई अन्य जगहों पर भी कोरोना टेस्टिंग फिर से शुरु करने जा रही है।  बीएमसी ने निजी अस्पतालों को भी टेस्टिंग के लिए अलर्ट कर दिया है।  इसके साथ लोगो से कोरोना टिका लेने की अपील की है।  इसके साथ ही मुंबई में कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.4% पर पहुंच गया है. जबकि मंगलवार को यह दर 6 फीसदी थी।

यह भी पढ़ेनवी मुंबई- NMMC ने मंकीपॉक्स के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए

अगली खबर
अन्य न्यूज़