बिजली, पानी के लिए अमरण अनशन

देवनार - देवनार गांव के पास की प्राइवेट जमीन पर 50 झोपड़ों की एक वस्ती है। इस वस्ती के रहिवासी पिछले 30 सालों से पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। रहिवासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय नगरसेवक दिनेश पांचाल से की। पांचाल ने इसके लिए सबंधित अधिकारी व डेवलपर्स से पत्र लिखकर शिकायत भी दर्ज की। पर कोई नतीजा न निकलने के चलते नगरसेवक दिनेश पांचाल बुधवार की सुबह नौ बजे से अपने कार्यकर्ताओं व रहिवासियों के साथ अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है यह अनशन तब तक चलेगा जब तक बिजली, पानी का काम शुरु नहीं हो जाता।

अगली खबर
अन्य न्यूज़