लापरवाह सरकार और फ्लायओवर पर दरार !

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

लालबाग - लालबाग फ्लायओवर पर एक बड़ी दरार पड़ गई है। जो काफी खतरों की ओर इशारा कर रही है। बुधवार को दरार पड़ने की जानकारी एक कार चालक ने कंट्रोल रूम को दी थी। जिसके बाद बीएमसी व एमएमआरडीए ने इसकी मरम्मत का काम शुरु कर दिया। दो दिनों के लिए इस फ्लायओवर पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। जबकि हल्के वाहन जा सकते हैं। 2011 में इस फ्लायओवर वाहनों के लिए खोला गया था। कुछ महीने पहले इस पुल के गड्ढों की मरम्मत की गई थी। हुई मरम्मत के काम पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़