बीएमसी अधिकारी का अजीब बयान

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

गोरेगांव पश्चिम - पी/दक्षिण विभाग कार्यालय के बाहर गैरकानूनी दुकानों पर कार्रवाई के बाद डेबरीज कई दिनों से वैसेही पड़ा है। बीएमसी परिवेक्षक विभाग के अधिकारी अमित पाटील का कहना है की अगर इस डेबरीज को हटाय़ा गया तो लोग फिर से इस जगह दुकान बना लेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़