फुटपाथ पर टूटी कचरा कुंडी और झोपड़े

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

वडाला - बीएमसी की टूटी हुई कचराकुंडी बीते कई महीनों से वडाला स्टेशन किदवई मार्ग स्थित फुटपाथ पर पड़ी हुई है। यहां पर अवैध झोपड़ों का निर्माण कर लोग रहने लगे हैं, परिसर को पूरी तरह से कचरामय कर दिया गया है। यहां से निकलने वालों का सवाल है कि इनकी शिकायत किससे की जाए?

इस संबंध में महानगरपालिका एफ - उत्तर विभाग के विभागीय कार्यकारी अभियंता नामदेव तलपे का कहना है कि इस जगह को जल्द ही लोगों के लिए साफ सुथरा किया जाएगा, साथ ही यहां के अवैध निर्माण पर तोड़क कार्रवाई की जाएगी। 

 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़