अवैध डंपिंग से लोग परेशान

  • सागीर अंसारी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मानखुर्द - कई दिनों से घाटकोपर मानखुर्द हाईवे पर स्थित साठे नगर नाले कें पास रहनेवाले

मलबे की समस्या से परेशान हैं। कुछ डंपर रात के समय इस इलाके में कही भी मलबा डाल कर फरार हो जाते है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गैरकानूनी तरीके से यह मलबा डालनेवालों को खोजकर उनपर कार्रवाई की जाए, ऐसी स्थानिकों की मांग है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़