अवैध निर्माणों पर कार्रवाई

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

एंटॉप हिल - कमला नगर में सैकड़ों अनाधिकृत बांधकाम पर बीएमसी ने शुक्रवार को तोड़क कार्रवाई की। इस कार्रवाई में वडाला टीटी पुलिस भारी संख्या में सुरक्षा के लिए मौजूद थी। वडाला सॉल्टपेन रास्ते के पास संगमनगर, भारतीय कमला नगर इलाके में कई दुकानदारों ने गटर के ऊपर दुकान खड़े कर लिए थे।

जिससे आनेजाने वालों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। गटर पर दुकान होने के कारण कई बार बारिश का पानी भी गटर में नहीं जाता था। पानी नहीं निकलने के कारण आसपास के इलाके में प्रदूषण की काफी समस्या होती थी।

एफ नॉर्थ विभाग के सहायक आयुक्त केशव उबाले को यहां के स्थानीय रहिवासियों ने लगातार 8 महीनों तक शिकायत की। जिसके बाद बीएमसी ने निर्णय लेकर इन अवैध बांधकाम पर तोड़क कार्रवाई की।

अगली खबर
अन्य न्यूज़