अंधेरी में बीएमसी की तोड़क कार्रवाई, अतिक्रमण मुक्त कराया गया अभिषेक नाला

'के/पश्चिम' स्थित अभिषेक नाला के आसपास करीब 50 से अधिक नालों को बीएमसी की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। अभिषेक नाला इर्ला नाला में जाकर मिलता है। बीएमसी की यह कार्रवाई गीता नगर में हुई। इस इलाके में 100 से अधिक पक्के झोपड़े हैं जो करीब 10 साल से स्थित हैं। इन झोपड़ों को तोड़ने से अभिषेक नाला अतिक्रमण मुक्त हो गया।

इर्ला नाला और पम्पिंग स्टेशन की तरफ जाने वाला अभिषेक नाला से लगकर ही 6 मीटर का रास्ता है उस रास्तों पर भी लोगों ने घर बना लिए हैं। यहां करीब 107 पक्के अवैध निर्माण कार्य हुए हैं। यह अवैध निर्माणकार्य कपासवाड़ी से लेकर श्मशानवाड़ी को जोड़ने वाले गीता नगर तक हुए हैं। इन झोपड़ों वालों को नोटिस भी दी गई थी जिनमें से कुछ लोगों ने कोर्ट का भी रुख किया था। कोर्ट ने बीएमसी ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि यहां बने कई झोपड़े अवैध हैं, 2007 में इन्हें तोड़ा भी गया था लेकिन यहां फिर से निर्माण कार्य हो गया। इसे देखते हुए कोर्ट ने झोपड़ोंवासियों की मांग को खारिज कर दिया।

के/पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड ने बताया कि गुरूवार को हुए बीएमसी की कार्रवाई में 107 में से 54 झोपड़ों को जमीदोंज किया गया जबकि अन्य 53 घरों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि सभी झोपड़े पक्के थे और तो कुछ एक मंजिला भी थे। गायकवाड ने अन्य झोपड़ों को तोड़ कर रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करने की भी बात कही।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़