काला चौकी इलाके में गोदाम में लगी आग!

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • सिविक

मंगलवार को दोपहर 12.03 मिनट पर मुंबई काला चौकी इलाके में एक गोडाउन में आग लग गई।   आग लगने की जानकारी  मिलते  दमकल की 8 गाड़ियों को मौके पर पहुंच चुकी है। दमकल गाड़ियों के साथ साथ 6 वॉटर टैंकर भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।   बताया जा रहा है की ये आग लेवल 3 की आग है।  इस्ट मेटल नाम की कंपनी में गोदाम में लगी आग , खबर लिखने तक इस आग में किसी की जनहानी नहीं हुई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़