कब होगा पेवर ब्लॉक का काम?

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

सँडहस्ट रोड- रेहमततुल्ला रोड पर स्थित बस स्टॉप के पास पेवर ब्लॉक पिछलें कई दिनों से उखड़े पड़े है । हालही में यहां पर गटर का काम किया था जिसके कारण पेवर ब्लॉक उखाड़ दिए गए थे। लेकिन गटर का काम हो जाने के बाद भी इस पेवर ब्लॉक को सही नहीं किया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़