वर्ली छात्रावास में हुआ ध्वजारोहण

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

वर्ली – वर्ली स्थित सरकारी छात्रावास में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया गया। समाज कल्याण विभाग की आयुक्त ममता शेरे ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में छात्रावास की प्रमुख संगीता डावखरे, संत मीराबाई छात्रावास की वार्डन प्रमिला आम्ले और डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर छात्रवास के वार्डन श्रीकांत करकरे और तीनों छात्रावासों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। इस मौके पर विद्यार्थियों की तरफ से कई कार्यक्रम भी पेश किये गये।

अगली खबर
अन्य न्यूज़