खतरे को दावत देती गटर की जाली

  • अमोल करडे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

जोगेश्वरी पूर्व - शामनगर मजास डिपो के सामने रास्ते पर गटर की जाली पिछले कई दिनों से टूटी हुई है। गटर की जाली का सरिया आने-जाने वालों के लिए खतरा बना हुआ है। जिससे इन्हें कभी भी गंभीर चोट लग सकती है। इस रास्ते का इस्तेमाल बड़ी संख्या में विद्यार्थी, महिला, वरिष्ठ नागरिक भी करते हैं जिनके लिए यह बड़ा खतरा बना हुआ है। स्थानीय प्रशांत दुवाकर का कहना है कि बीएमसी की लापरवाही से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़