खतरे को दावत देता 'मलबा'

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

दहिसर पूर्व- वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर रावलपाड़ा जंक्शन के पास बीच रोड पर किसी ने मिट्टी और कंक्रिट का ढेर जमा कर दिया है। जिसके कारण आने-जाने में वाहनों को परेशानी हो रही है। बोरीवली जाने वाले रोड पर ब्रिज के सामने रखा यह मिट्टी का ढेर किसी बड़े खतरे को दावत दे रहा है। इस सम्बन्ध में कई लोगों से पूछताछ की गयी लेकिन किसी को पता नहीं कि यह मिट्टी का ढेर किसने रखा। बतादें कि कल तक इस जगह पर मिट्टी का ढेर नहीं था। यह मिट्टी का ढेर कब और किसने रखा किसी को पता नहीं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़