कभी भी हो सकता है हादसा ।

  • विलास तायशेटे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

चेंबूर – ईस्टर्न फ्री-वे पर छोटी गाडीयों के लिए बनाए गए पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन से बड़ा खतरा पैदा हो गया है। एम.एम.आर.डी.ए ने इस्टर्न फ्री-वे के नागाबाबा नगर, राहुल नगर, अशोक नगर, कस्तुरबा नगर, सह्याद्री नगर में रहने वाले लोगों के लिए यह पूल बनाया था । इस पूल पर सिर्फ हल्के वाहनों को ही आने - जाने की इजाजात थी लेकिन अब इस पूल पर भारी भरकम वाहनों ने भी आना जाना शुरु कर दिया है । भारी वाहनों के आने जाने से इस पूल पर कभी भी हादसा होने का डर लगा रहता है । डिझर्वा बिल्डर द्वारा बैरिकेट तोड़ने से यहां पर बड़े वाहनों की भरमार हो गई है। जिससे अगर पुल गिरता है तो ईस्टर्न फ्री-वे पर बड़ी दुर्घटना की संभावना है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि ना तो इस पर एमएमआरडीए और ना ही पुलिस किसी तरह की कार्रवाई कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़