अवैध पार्किंग से लोग परेशान

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मस्जिद बंदर - जंजिकर स्ट्रीट पर दीवाली के चलते बाजार अलग अलग तरह के सामानों से भरा हुआ है तो वही दूसरी तरफ यहां पर होनेवाले अवैध पार्किग से लोगो को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द इस अवैध पार्किग को खत्म करने की मांग की है। कई बार तो लोग नो पार्किग बोर्ड के सामने ही गाड़ियां पार्क करते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़