अवैध निर्माणों पर चला बीएमसी का बुल्डोजर

  • प्रसाद कामटेकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

लोअर परेल - लोअर परेल स्टेशन के पास सीताराम जाधव मार्ग पर अनाधिकृत स्टॉल्स व निर्माण कार्यों पर मंगलवार की दोपहर पालिका जी दक्षिण के अतिक्रमण विभाग ने तोड़क कार्रवाई की है।

बड़े पैमाने पर हो रहे अनाधिकृत निर्माण कार्यों और स्टॉल्स की वजह से लोगों को यहां से गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आखिरकार लोगों की शिकायतों के बाद बीएमसी ने इस पर एक्शन लिया। ना.म.जोशी स्टेशन की पुलिस की सहायता से बीएमसी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बीएमसी ने जिन पर तोड़क कार्रवाई की है उनमें चाय के स्टॉल, चायनीज ढेले व मोबाइल रिपेरिंग के स्टॉल्स शामिल हैं।

स्थानीय रहिवासी संतोष राऊत ने मुंबई लाइव से बोलते हुए कहा कि बीएमसी की कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है, लोग लंबे समय से इस परेशानी का सामना कर रहे थे।

अन्य न्यूज़