CST ब्रिज हादसा: घायल एक महिला की हुई मौत, मरने वालों की कुल संख्या हुई 7

पिछले महीने 14 मार्च के दिन सीएसटी स्टेशन के बाहर हुए ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी थी और 33 लोग घायल हो गये थे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक महिला की बुधवार को मौत हो गयी, अब इस हादसे में मारने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 7 हो गयी है।   

पढ़ें: CST फुट ओवर ब्रिज हादसा: 2 करोड़ में तैयार हुई थी कई गलतियों वाली ऑडिट रिपोर्ट

14 मार्च की शाम को सीएसटी स्टेशन के बाहर बने हिमालया ब्रिज के बीच का हिस्सा अचानक ढह गया था। यह घटना शाम को पीक ऑवर में घटी जब सभी लोग अपने ऑफिस से छुट कर घर जा रहे थे। इस हादसे में 33 लोग घायल हो गये थे और छह लोगों की मौत हो गयी थी। जख्मियों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया। इन्हीं में से घायल एक महिला की मौत बुधवार को हो गयी. मरने वाली महिला का नाम नंदा कदम था जिसका इलाज वाशी के MGM अस्पताल में चल रहा था।

आपको बता दें कि इस हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीडी देसाई कंपनी के मालिक नीरज कुमार सहित बीएमसी के सहायक इंजीनियर एसएफ काकूलते को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें: CSMT Bridge Collapses LIVE UPDATE: CSMT स्टेशन के पास गिरा फुटओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा

अगली खबर
अन्य न्यूज़